Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

धर्म पर अधर्म के विजय के संकल्प का पर्व है विजयादशमी-अजय जी

बस्ती।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती के तत्वाधान में विजयादशमी उत्सव को उत्साह पूर्ण वातावरण में मनाया गया,इस दौरान शस्त्र पूजन एवं घोष पूजन का कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामबाग में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि राष्टीय स्वयंसंघ के सह प्रांत प्रचारक अजय जी ने कहा कि धर्म पर अधर्म के विजय के संकल्प का पर्व है विजयादशमी , इसी दिन संघ की स्थापना भी हुई थी, संघ आज विश्व व्यापी संगठन बन चुका है हिंदू समाज को सशक्त बनाने के लिए स्वयंसेवक दिन रात साधना में लगे हुए हैं भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए संघ संस्थापक ने संघ की स्थापना की थी, स्वयंसेवकों के समर्पण और संघ संस्थापक की दूरदृष्टि के चलते आज वह स्वप्न साकार होता दिख रहा है। कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन और घोष पूजन किया, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम चंद्र तथा भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम में विभाग संघचालक नरेंद्र भाटिया, जिला संघचालक पवन तुलसियान, नगर संघचालक सुधीर अग्रवाल मुख्य अतिथि के साथ मंचस्थ रहे, विभाग कार्यवाह आशीष द्वारा शस्त्र पूजन व घोष पूजन किया गया। मंचस्थ अतिथियों का परिचय अभय कुमार के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह श्री राम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक राजीव जी और प्रार्थना शिवेंद्र जी ने कराया। मौके पर मुख्य रूप से नगर प्रचारक मनीष जी नगर कार्यवाह नीरज जी मधुरेश जी, वीरेंद्र जी ,सुभाष जी, नागेंद्र जी, संतराम जी, अरविंद जी, आशीष जी, रंजीत जी, अभिनव जी के साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।