Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

छात्राओं के शैक्षिक विकास में सरकार की डीजी शक्ति योजना महत्वपूर्ण: मा. हरीश द्विवेदी

बस्ती,महिला पी.जी. कॉलेज, बस्ती में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना डीजी शक्ति के अंतर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम एवं राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. हरीश द्विवेदी सांसद लोकसभा क्षेत्र, बस्ती/राष्ट्रीय मंत्री (भाजपा); विशिष्ट अतिथि प्रो. सत्य पाल तिवारी, निदेशक, मानविकी विद्याशाखा, उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज; डॉ. शशि भूषण राम त्रिपाठी, क्षेत्रीय समन्वयक (अयोध्या), उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कर कमलों द्वारा 30 सितंबर को 12:00 बजे किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी एवं अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार छात्र छात्राओं के शैक्षिक विकास की दिशा में स्मार्ट फोन टैबलेट की महत्वपूर्ण भूमिका है,सरकार समाज के चतुर्दिक विकास के लिए कृत संकल्पित है,सबका साथ सबका विकास के आधार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामाजिक विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है,
विशिष्ट अतिथि प्रो. सत्य पाल तिवारी, निदेशक, मानविकी विद्याशाखा, उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की संकल्पना को प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त सुविधाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन के साथ ही अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी व राजर्षी टंडन मुक्त वि वि के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रघुवर पांडेय ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया,और सांसद जी से महाविद्यालय के लिए एक कॉन्फ्रेंस हॉल की मांग की जिसे सांसद जी सहजता से स्वीकार करते हुए अतिशीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया,
विशिष्ट अतिथि डॉ शशि भूषण राम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि राजर्षी टंडन मुक्त वि वि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है,
इस अवसर पर 29 छात्राओं (एम. ए. द्वितीय वर्ष के समाजशास्त्र एवं प्राचीन इतिहास विषय की छात्राओं) को टेबलेट अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नूतन यादव ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सीमा सिंह,डॉ सुधा त्रिपाठी,डॉ वीना सिंह, डॉ सुहासिनी सिंह,डॉ संतोष यदुवंशी ,प्रियंका सिंह,नेहा परवीन,मोनी पांडेय,पूनम यादव,दुर्गेश गुप्ता,गिरिजा नंद राव,अरुण मणि त्रिपाठी,सूर्या उपाध्याय,पूनम यादव, अनुराग शुक्ला,इत्यादि उपस्थित रहीं,