Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग करेगा शख्स कार्यवाही

बस्ती।ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर परिवहन विभाग ने बड़ी करवाई की है।सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ के सख्त निर्देशानुसार मंडल में ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तनकरवाई की गई।एक सितंबर से चलाये गए अभियान के तहत 1282वाहनों का चालान और80वाहनों को सीज कर दिया गया है।इसमें विभाग को बड़ा राजस्व 44.48 लाख रुपये की भी प्राप्ति हुई।आर टी ओ ने बताया कि मंडल के तीनों जिले बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर,ओवर लोड मलवाहनो के विरुद्ध चेकिंग अभियान के दौरान 14वाहनों का चालान कर 10 वाहनों की सीज कर दिया गया।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन पंकज सिंह व यात्रीकर अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने दो वाहनों का चालान कर एक वाहन सीज किये।ए आर टी ओ ने बताया कि 27 सितम्बर तक ओवर लोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाई की गई।जिन वाहनों का चालान किया गया उनमें 22 बस,68ट्रक,तथा 304अन्य वाहने सामिल हैं।जो वाहन सीज किये गए हैं उनमें एक बस,3 ट्रक तथा 20 अन्य वाहनें सामिल हैं।आर टी ओ रविकांत शुक्ल ने बताया कि मंडल में कुल 1282 चालान हुए वाहनों से 32.22 लाख रुपये तथा 90 बंद वाहनों से 12.26लाख रुपये राजस्व विभाग को प्राप्त हुए।उन्होंने कहा यह अभियान समय समय पर चलता रहेगा और मोटर वाहन स्वामियों को वाहन की पत्रावली टैक्स सही कर चलने व दुर्घटना से बचाव की जानकारी के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।