Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सिटकिहवा में हुआ शानदार आगाज

दुबौलिया/बस्ती। दुबौलिया विकास क्षेत्र के संविलियन विद्यालय सिटकिहवा में दो दिवसीय बेसिक बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने मां सरस्वती जी के चित्र दीप प्रज्वलित करवा माल्यार्पण करके किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
संविलियन विद्यालय सिटकिहवा में प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ इन्द्रजीत प्रजापति बेसिक शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने माला पहनाकर बैंच लगाकर स्वागत किया।
संविलियन विद्यालय वेदपुर नचना ने सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया, सिटकिहवा व रमवापुर राजा ने शानदार प्रस्तुत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कमलजीत कसैला बाबू को मशाल लेकर परिसर का चक्कर लगाकर आगाज किया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में न्याय पंचायत दुबौलिया,महुआडांड़, भरुकहवा, बैरागल,पारा,सूदीपुर व लक्ष्मणपुर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में सिरसिया के विद्यालय के बच्चों ने मिनार बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाईI वहीं खेल प्रतियोगिता मे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में दौड़, खो खो, कबड्डी सहित प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिन ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया हैI सीमित संसाधनों में अभाव में भी प्रभाव छोड़ रहे है छात्रI खेल से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा निखरती हैI इसलिए पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक हैI खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर विजेता ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैI प्रतियोगिता में बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगेI कार्यक्रम का संचालन एसपी आर्य ने किया।
प्रतियोगिता में घनश्याम पाण्डेय, राम सुधाकर पाण्डेय, लल्लन चन्द्र मिश्र, रंजन कुमार सिंह, दिनेश सिंह, रामपाल सिंह, अनिल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रविशंकर यादव एआरपी, रमेश चौरसिया, कुलदीप सिंह, नीरज, संजय सिंह बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।