Wednesday, May 15, 2024
बस्ती मण्डल

प्राचार्य के आश्वासन पर माने एपीएन छात्र नेताः भूख हड़ताल समाप्त

बस्ती । ए.पी.एन. पी.जी. कालेज छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज बहादुर सिंह और महामंत्री मो0 हारिश, पूर्व उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी के संयोजन में पिछले तीन दिनों से 13 सूत्रीय मांगो को लेकर महाविद्यालय मुख्य द्वार के सामने अनिश्चित कालीन धरना और भूख हडताल शनिवार को समाप्त हो गया। प्राचार्य डा. अभय प्रताप सिंह केे लिखित आश्वासन छात्र नेता माने और भूख हड़ताल समाप्त हुआ। प्राचार्य ने जूस पिलवाकर आन्दोलन समाप्त कराया। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।
ज्ञात रहे कि 13 सूत्रीय मांगों में विधि कक्षाओं में सीटों की वृद्धि किये जाने, विद्युत की समुचित व्यवस्था, छात्र-छात्राओं में निःशुल्क डेªस वितरित किये जाने, पुस्तकालय से तीन की जगह 5 पुस्तक दिये जाने, कॉमन रूम में कुर्सी, बिजली, पर्दे की व्यवस्था किये जाने, एम.काम. कोर्स की व्यवस्था किये जाने, कक्षाओं से ब्लैक बोर्ड हटाकर ह्वाइट बोर्ड लगवाये जाने, प्रतिदिन परिसर और कक्षाओं की साफ सफाई किये जाने, टैगोर ब्लाक में शौचालय एवं पानी की व्यवस्था किये जाने, महाविद्यालय में पुरानी पद्धति से बिलम्ब शुल्क लागू किये जाने, समयानुसार कक्षाओं का संचालन किये जाने, दो विषय की कक्षा एक साथ न चलाये जाने आदि की मांग को लेकर छात्रों ने दो दिन तक अनिश्चित कालीन धरना दिया और तीसरे दिन से वे भूख हड़ताल पर चले गये थे।
भूख हड़ताल समाप्त किये जाने के दौरान मुख्य रूप से उत्कर्ष श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार सिंह, आकर्ष श्रीवास्तव, तन्मय, पंकज, अनूप यादव, अनुज प्रजापति, कुणाल, पंकज वर्मा, सत्येन्द्र, प्रियांश सिंह, हर्ष, आदर्श आदि शामिल रहे।