Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

जाँची गई स्काउट गाइड प्रतिभागियों की क्षमता-कुलदीप सिंह

दुबौलिया।प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, महानगर लखनऊ के निर्देश पर जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में ,खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में चल रहे तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर में लीडर आफ दी कोर्स गाइड सत्या पांडेय, लीडर आफ दी कोर्स स्काउट कुलदीप सिंह, स्काउट मास्टर भूपेश सिंह द्वारा प्रतिभागियों की क्षमता की जाँच की गई, प्रधानाध्यापक राम सुधाकर पाण्डेय, धनश्याम प्रजापति, नीरज कुमार, रमेश चन्द्र, अर्चना चौधरी, शिवधात्रि, दुर्गावती, संगम, आदेश गौतम, राहुल, साक्षी, रवि आदि की सहभागिता रही।