Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मानव जीवन ही नहीं सम्पूर्ण जगत कल्याण हेतु जल की बचत जरूरी -शैलेश कुमार राजभर

संतकबीरनगर। मानव जीवन ही नहीं सम्पूर्ण जगत कल्याण हेतु जल की बचत जरूरी उक्त बातें शैलेश कुमार राजभर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजभर संगठन ने जन जन में लोकप्रिय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रुप मे आज जल संरक्षण के विषय में जन जागरूकता घर घर समझाते हुए एवं पत्रक का वितरण ग्राम पंचायत भगवानपुर के पश्चिम पुरवा,बड़की बागी,लतपुरवा आदि दर्जनों गांवों में करते हुए कहा और ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि आप लोग वर्षा के पानी को तालाबों पोखरो सरोवरों में संरक्षित करें अगला भविष्य का युद्ध पानी के लिए हो सकता है क्योंकि लोग अनावश्यक पानी को बहा रहे हैं जबकि पानी का भूमिगत जल स्तर नीचे लगातार हो रहा हैं और बारिश का पानी नदियों के माध्यम से समुद्र में चला जा रहा है जिसे हम लोगों को बारिश के पानी को बेकार में नदी में जाने से रोकने का उपाय करना चाहिए जैसे तालाबों पोखरो सरोवरों में वर्षा के पानी को संरक्षित करें और घरेलू जल संरक्षण और घर के बाहर भी जल संरक्षण करना चाहिए आगे शैलेश कुमार राजभर ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के विषय में विधिवत समझाया इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष रामकरन राजभर, परमेश्वर राजभर,बुधिराम, रामदीन, हरिश्चन्द्र, रामबचन, छोटेलाल, रमेश, प्रहलाद, घनश्याम, रामसुंदर, शकुन्तला,मीरा देवी,ममता देवी,दुलारी देवी आदि रहीं