राष्ट्रनायक सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अखण्ड भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की-डॉ डी के गुप्ता
बस्ती। आज दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के तत्वाधान में वीरांगना रानी तलाश कुंवरि महिला चिकित्सालय बस्ती में जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन (मुख्य अतिथि) के कर कमलों से भर्ती समस्त मरीजों तथा तीमारदारों को फल वितरित किया गया। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता, इनरव्हील क्लब बस्ती की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर महेंद्र सिंह, रोटेरियन अजीत प्रताप सिंह, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव, रोटेरियन अरुण कुमार, रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन विवेक वर्मा, रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन ऋषभ राज, रोटेरियन राम विनय पांडे, रोटेरियन राजन गुप्ता, रोटेरियन महेंद्र गुप्ता रोटेरियन विनीत गुप्ता तथा महिला चिकित्सालय से सीएमएस डॉक्टर सुषमा सिन्हा मुख्य परिचारिका प्रसन्ना पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता ने कहा राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत के एकीकरण में महती भूमिका अदा की। आज उनकी जयंती के शुभ अवसर पर समस्त रोटरी परिवार उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। मानव मात्र की सेवा ही रोटरी का आधार है और आज का कार्यक्रम इसी श्रंखला की कड़ी है।