Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

जल संचय से संवारेगा जीवन- संजय प्रताप जायसवाल

बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सेवा पखवाडा के क्रम में गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र पैडा ग्रामसभा मे पत्रक वितरित कर लोगोें को जल के महत्व के बारे में जानकारी दी। लोगों से संवाद बनाते हुये उन्होने कहा कि सेवा ही एक मात्र ऐसा आधार है जिससे हर संकट का सामना किया जा सकता है।

पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने लोगोें को जल संचय करने की जानकारी देते हुये कहा कि भारत सहित दुनियां की आबादी लगातार बढ रही है, परम्परागत जल श्रोत प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं जिसके कारण बीमारियां बढ रही है। उन्होने लोगों को सचेत किया कि यदि जल संचय न किया गया तो आने वाला युद्ध जल के लिये ही होगा।
जल जागरूकता पत्रक वितरण के दौरान महेन्द्र सिंह, राजकुमार चौधरी, जेपी जायसवाल सुजीत सोनी, रवि जायसवाल,रामकुमार शर्मा, विकास शर्मा, पवन जायसवाल, अंकित त्रिपाठी, पिन्टू यादव, रामशरण, प्रेम सागर, रामचन्द्र शर्मा, विरेन्द्र गौड़, रामसागर आदि उपस्थित रहे।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।