Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

प्राथमिक शिक्षा में रचनात्मक सृजन के लिये कार्यशाला में दिया जानकारी

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला के दूसरे बैच का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में जनपद के सात विकासखण्डों से कुल 62 नोडल शिक्षक संकुल शामिल हुए, जबकि 8 शिक्षक अनुपस्थित रहे। डायट प्राचार्य और कार्यशाला प्रभारी ने अनुपस्थित शिक्षकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए दूसरे दिन कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
इसके पहले टीएलएम कार्यशाला का शुभारंभ डायट प्राचार्य केएस वर्मा और कार्यशाला प्रभारी व डायट प्रवक्ता शशिदर्शन त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर डायट प्राचार्य केएस वर्मा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे केंद्र बिंदु विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे होते है, इसलिए हमें उनकी रुचि के अनुसार पढ़ाना चाहिए और टीएलएम इसमें काफी सहायक हो सकता है। कार्यशाला प्रभारी व प्रवक्ता शशिदर्शन त्रिपाठी ने कहा कि छोटे बच्चों को टीएलएम का प्रयोग करके बहुत आसानी से पढ़ाया जा सकता है। चूंकि विद्यालयों में अब कोई भी बच्चा कोरे कागज की तरह नही आता, इसलिए हमारा शिक्षण भी गतिविधि आधारित और नवाचारी होना चाहिए।
टीएलएम कार्यशाला के सन्दर्भदाता एआरपी उमेश सिंह और बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने आकार कार्ड, भाषा कार्ड, कविता पोस्टर, लेवलिंग कार्ड, फ्लैश कार्ड आदि का निर्माण किया। कार्यशाला में प्रवक्ता डॉ रविनाथ, डॉ0 मृत्युंजय सिंह, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, कल्याण पाण्डेय, गोविंद प्रसाद, अलीउदीन, संदीप कुमार, इमरान खान, अजय प्रकाश मौर्य आदि ने अपना योगदान दिया।
इस दौरान आत्मा सिंह, धर्मेंद्र कुमार निषाद, विश्वदीपक मिश्रा, मीना शर्मा, रितू, नरेंद्र द्विवेदी, निवेदिता शुक्ला, प्रियंका सिंह, राजेश कुमार, सूर्य नारायण सिंह, राघवेंद्र त्रिपाठी एवं पीयूष कुमार मिश्र के साथ डीएलएड प्रशिक्षु हरिओम, विकास चौधरी, शिवम सिंह, अमर सिंह, अखिलेश सिंह यादव, मदनेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।