Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

अज्ञात कारणों से किशोरी ने फंदे से लटककर दी जान

कलवारी/बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के रुदऊपुर गांव में 17 वर्षीय किशोरी ने किचन के कमरे में छत की कुंडी से साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। भोजन करने रसोई में पहुंचा भाई लाश लटकता देख दंग रह गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी विनय चौहान घटनास्थल पहुंच कर लाश को नीचे उतरवाया पुलिस ने शव का पंचनामा बनवा कर पीएम के लिए भेज दिया ।

रुदऊपुर निवासी भगेलु की 17 वर्षीय पुत्री यशोमती ने सुबह में खाना बनाया और माता पिता को खाना खिला कर किचन में चली गई । कुछ देर बाद भाई दीपक कुमार खाना खाने किचन में पहुंचा तो यशोमती की लाश छत की कुंडी से साड़ी के सहारे लटकता देख दंग रह गया । यशोमती को देख दीपक जोर जोर से चिल्लाने लगा शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह को दिया सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष हमराहीयों के साथ घटनास्थल पहुंचे और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दिया सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने किचन का बारीकी से जांच पड़ताल किया। घटनास्थल से एक मोबाइल फोन। और टूटा हुआ सिम बरामद हुआ। मृतक यशोमती नौ भाई बहनों में सबसे छोटी थी। मृतका माता पिता के साथ घर पर रहती थी।पिता की लगभग दो साल पहले आँख की रोशनी गायब होने से बिस्तर पर ही रहते हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।