Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में समारोह पूर्वक मनाया गया सृस्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन

बस्ती। सृस्टि के महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय राजन इंटरनेशनल एकेडमी में समारोह पूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य शानू एंटोनी एवं संजीव पाण्डेय द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिविधान पूजन किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि ब्रह्मांड के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा देवताओं के वास्तुकार के रूप में भी पूजे जाते हैं। सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं को उड़ने वाले रथ महल और हथियार का निर्माण करके दिया था यहां तक की माना जाता है कि इंद्र का महान अस्त्र जो दाधिच की हड्डी से बना था वह भी विश्वकर्मा भगवान द्वारा बनाया गया था।

कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को उपहार दिया गया

इस अवसर पर विद्यालय के संजीव पाण्डेय, शिक्षा बरनवाल, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, नीशू उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा के बाबू, बिजोयिनी बसक, श्वेता त्रिपाठी, यांग्मोलामा, पूना तमांग, शारिक खान, गोपाल सिंह, किरन के. लिबेस्टियन, जेरिन, दिवाकर आर, राजश्री त्रिपाठी, अम्बुज मिश्रा, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दूबे, दिलीन अशोकन, आशीन जोसे, आकृति पाण्डेय, पूनम के साथ ही मनीष मिश्र, जितेन्द्र, जीत यदुवंश, सौरभ पाण्डेय, अमित मिश्रा आदि शामिल रहे।