Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

*स्टेनोग्राफर के पद पर हुआ श्रमिक के बेटे का चयन

बनकटी, बस्तीवकील अहमद सिद्दीकीनगर पंचायत बनकटी के गांधीनगर वार्ड 09 निवासी मोहम्मद याकूब के पुत्र अब्दुल हमीद का चयन केंद्रीय सचिवालय में स्टेनोग्राफर के पद पर हुआ है। शुक्रवार की देर शाम परिणाम घोषित हुआ तो चयन की सूचना से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई । बताते चलें कि पिछले वर्ष नवम्बर महीने में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल हुए तथा इसी वर्ष अप्रैल महीने में ही शार्ट हैंड की परीक्षा हुई तो इसमें सफलता पाकर अब्दुल हमीद केंद्रीय सचिवालय में स्टेनोग्राफर पद पर चयनित हुआ है । हमीद की इस सफलता से बनकटी के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ई.अरविंद पाल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह,सांसद प्रतिनिधि रविचंद पांडेय,मण्डल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल,गांधीनगर वार्ड सभासद शबनम बानो,बेलाल अहमद,शमसुददोहा,शमसुद्दीन,मोहम्मद हासिम,फखरुद्दीन,जलालुद्दीन,जैश मोहम्मद, तौफीक अहमद,विनोद पाल,संतराम चौधरी,अद्या अग्रहरि,छोटू अग्रहरि,कुलदीप अग्रहरि आदि ने बधाइयाँ दी ।