Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बस्ती। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर विद्या भारती संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उसी कड़ी में अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी में प्रत्येक प्रांत की योजना अनुसार मातृ भाषाओं में छात्रों की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन वर्गानुसार होता है। इस वर्ष बाल वर्ग में निबंध का विषय है – स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना। किशोर वर्ग का विषय है- स्वतंत्रता आंदोलन के अनजाने नायक, और तरुण पर का विषय है – 2047 में ऐसा होगा भारत।

राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में हिंदी निबंध लेखन के इच्छुक छात्रों ने आज उक्त विषयों पर निबंध लेखन का कार्य संपन्न किया। प्रत्येक वर्ग अनुसार प्रथम पांच निबंध तथा प्रतिभागिता सूची प्रांतीय कार्यालय गोरक्ष प्रान्त को भेजनी है। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त भैयाओं को प्रांतीय समिति गोरखपुर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।