Sunday, May 19, 2024
Others

हिंदी शब्द की उत्पत्ति से लेकर उनको विकास यात्रा-डॉ भूपेश मिश्र

बभनान/गोंडा।(रवि कौशल) जे देवी महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ0 किरन त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप एवं पुष्प अर्पण किया गया तत्पश्चात बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंकिता पांडे व अमृता द्विवेदी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। छात्रा मोनिका द्वारा हिंदी दिवस के शुभ अवसर एवं महत्व पर विचार प्रस्तुत किया। सुरभि , काजल, अनीशा, एवं ज्योति जयसवाल द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर अनेक कविताएं एवं विचार प्रस्तुत किये गये ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भूपेश कुमार मिश्र द्वारा हिंदी शब्द की उत्पत्ति से लेकर उनको विकास यात्रा एवं हिंदी दिवस मनाए जाने के पहलुओं पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ बृज भूषण लाल द्वारा किया गया। गृह विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती सरिता द्विवेदी द्वारा हिंदी भाषा की व्यथा पर एक कविता प्रस्तुत की गई । अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संस्कृति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 किरण त्रिपाठी द्वारा हिंदी भाषा की उत्पत्ति एवं महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को अपने जीवन में भाषा को अपनाएं और अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय कि डॉ0 हरजीत कौर, डॉ0 रजनी मिश्र, श्रीमती सरिता दुबे , श्रीमती अन्नपूर्णा, श्री अजय मिश्र ,सरस्वती पाठक आदि सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं ।