Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

दफाली टोला में वाटर सप्लाई का पानी एक हफ्ते से बंद होने से जनता बेहाल

बस्ती | नगर पालिका परिषद बस्ती के वार्ड नंबर दो मिश्रौलिया क्षेत्र के राजभवन के पिछे दफाली टोला में वाटर सप्लाई का पानी हाथी के दांत साबित हो रहा है 1 हफ्ते से ऊपर हो गया वाटर सप्लाई की पानी पूर्ण रूप से बंद है इस भीषण गर्मी में जल की आवश्यकता है लेकिन एक तरफ लोगों का दावा रहता है की शुद्ध पेयजल घर घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है लेकिन कागज में दिखाई दे रहा है हकीकत जानना हो तो दफाली टोला में देखें किस तरीके से अमृत जल योजना कलम पूर्ति चल रहा है इसकी जानकारी वार्ड के सभासद से किया गया तो सभासद कहते हैं कि लेटर बाजी हम नगरपालिका में नहीं करते हैं हम ऊपर भेजते हैं लेकिन हकीकत जानने के लिए सभासद भी वार्ड में चुनाव जीतने के बाद कभी नहीं दिखाई दिए इधर मोहल्ला वासी वाटर सप्लाई पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन सभासद कभी भी वार्ड में झांकने नहीं आते है जब इसकी शिकायत नगर पालिका के उच्च अधिकारी से किया गया उसके बावजूद भी नगरपालिका के कोई जिम्मेदार अधिकारी का नजर इस वार्ड में नहीं पड़ रहा है और इसका शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 कम से कम दो बार किया गया लेकिन नगर पालिका के उच्च अधिकारी उल्टा सीधा रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज देते हैं जब कि जिस तरीके से सड़क नाली का निर्माण होता है उसी हिसाब से पूरे शहर का वाटर सप्लाई का पाइप बिछाना चाहिए इसलिए की पूर्ण रूप से वाटर सप्लाई की पाइप जर्जर हो चुका है इसी वजह से सड़क का निर्माण होता है पाइप लाइन फूटने से फिर दोबारा सड़क जर्जर हो जाता है इसीलिए सड़क नाली बनने से पहले वाटर सप्लाई की पाइप नया बिछाने का आवश्यकता है तब सड़क नाली की आवश्यकता है इससे आपका सड़क आपका वाटर सप्लाई सुरक्षित रहेगा लेकिन कुछ लोग केवल नेतागिरी के चक्कर में सड़क नाली का ही काम करवाने का काम करते हैं सबसे पहले अगर काम होना चाहिए तो वाटर सप्लाई जर्जर पुराना वाला निकलवा कर नया पाइपलाइन बिछाना चाहिए तब हमारे मोहल्ला के सड़क सुरक्षित रहेगा आए दिन नया सड़क जर्जर हो रहा है