Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

तीन दिवसीय गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का समापन

स्काउट गाइड के क्रियाकलापों में सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे-मो०अकरम

बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का समापन बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज बस्ती में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड बस्ती श्री दल सिंगांर यादव जी ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट गेट गैजेट आदि क्रियाकलापों का निरीक्षण करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जनपद में स्काउट गाइड के क्रिया क्रियाकलापों का एक इतिहास बन गया है बहुत ही अच्छी ट्रेनिंग बस्ती जनपद में स्काउट गाइड के बच्चों को दी जा रही है यह बच्चे देश के भविष्य हैं इनको जिस रास्ते पर डाला जाएगा उस रास्ते पर चलने के लिए तत्पर रहते हैं इस हेतु स्काउट गाइड की ट्रेनिंग हर बच्चे के लिए बहुत ही अनिवार्य है विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे जिला सचिव स्काउट गाइड प्रधानाचार्य दुबौलिया डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गाइड के प्रशिक्षण से ईमानदार और निष्पक्षता की भावना जागृत होती है, जिला कोषाध्यक्ष प्रधानाचार्य भटपुरवा चिलमा बाजार बस्ती विद्या धर वर्मा जी ने कहा कि यह बच्चे समाज सेवा के प्रति सेवा भाव देश के प्रति एकता और अखंडता की भावना व दैनिक जीवन में काम आने वाले सद्गुरु को भी सीखते हैं ,विद्यालय के प्रधानाचार्य सहायक कमिश्नरगाइड बस्ती सदर श्रीमती मुस्लिमा खातून ने आए हुए अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए कहा कि यह बच्चे जनपद मंडल स्टेट एवं देश में प्रतिभाग कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करने में सहायक सिद्ध होंगे विद्यालय के प्रबंधक अकरम खा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि हम तन मन धन से स्काउट गाइड के क्रियाकलापों में सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, प्रशिक्षण दे रहे शिविर संचालक लीडर आफदी कोर्स अमित कुमार शुक्ल ने स्काउट गाइड के समस्त विषयों पूर्ण जानकारी दी ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट सचिन यादव हरिओम गौतम शालिनी गुप्ता ने बच्चों को शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक चारित्रिक बौद्धिक आदि गुणों से तैयार होने की जानकारी दी,, शिविर में विद्यालय के सदस्य मोहम्मद मुस्तकीम साहब एवं अब्दुर्रहमान रहमान साहब जी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाए दी,जूनियर गाइड कैप्टन नुसरत फातिमा,, आरिफा खातून, हुमा सदफ, रीता मौर्या अलका पांडेय,,,नाजीस सकील , विजय गौड़ नेहा गुप्ता, एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।