Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सुभासपा ने जन समस्याओं को लेकर सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ‘सुभासपा’ के नगर पालिका क्षेत्र के नगर अध्यक्ष राजकुमार राजभर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में छुट्टा निराश्रित पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलाने, आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उन्हें आश्रय स्थल भेजे जाने, शहर में टैक्सी स्टैण्ड के लिये स्थायी व्यवस्था किये जाने, नगर पालिका वार्ड नं. 17 एन.एच. 28 पश्चिम एरिया पुराना डाकखाना कटरा बाईपास डमरूआ रोड से डम्पिंग ग्राउन्ड हटाकर घनी आबादी से दूर कराये जाने, नगर पालिका का एक वार्ड महाराजा सुहेलदेव के नाम पर बनाये जाने, बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मूडघाट पानी की टंकी से जलापूर्ति शुरू किये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामललित राजभर, उमेश कुमार राजभर, बस्ती के जिला प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी, राम सहाय राजभर, रामकिशुन राजभर, अर्जुन राजभर, बलराम विश्वकर्मा, लालमन गौतम, चन्द्रिका प्रसाद राजभर, राम प्रकाश राजभर आदि शामिल रहे।