Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

7 अगस्त से ‘जय जवाहर, जय भीम’ सम्पर्क अभियान चलायेगी कांग्रेसः डा. वाहिद सम्मानित

बस्ती । उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी द्वारा लखनऊ में आयोजित दलित-मुस्लिम जनसम्पर्क सप्ताह’ कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डा. वाहिद अली सिद्दीकी को उनके योगदान के लिये प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम और पूर्व मंत्री नकुल दूबे ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कांग्रेस नेता डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने बताया कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर है और ‘जय जवाहर, जय भीम’ नारे के साथ दलित और मुस्लिमों के बीच विशेष सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि अब लोगों को लगने लगा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ही देश का भविष्य सुरक्षित है। दिलों में बढ़ती नफरत और साम्प्रदायिक दंगों से लोग ऊब चुके हैं। बताया कि आगामी 7 से 14 अगस्त तक बस्ती मंे ‘जय जवाहर, जय भीम’ सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा।
डा. वाहिद अली सिद्दीकी को सम्मानित किये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, प्रेमशंकर द्विवेदी, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, बाबूराम सिंह, मो. रफीक खान, शौकत अली, अलीम अख्तर, मनोज पाण्डेय, मो. अशरफ अली, महेन्द्र श्रीवास्तव के साथ ही अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।