Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

शैक्षिक संवर्धन के लिए नैक़ आवश्यक- प्रो अजय पाण्डेय

बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज आई क्यू ए सी/ नैक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रो अजय कुमार पाण्डेय ,पूर्व प्राचार्य हीरालाल राम निवास पी जी कॉलेज खलीलाबाद,संत कबीर नगर रहे,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया,। आज के कार्यशाला का विषय प्रवर्तन अतिथियों का स्वागत भाषण महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने किया, मुख्य वक्ता प्रो अजय कुमार पाण्डेय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ,राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद” (एन.ए.ए.सी.) – संस्थान के ‘गुणवत्ता दर्जे’ को समझने के लिए महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों अथवा अन्य मान्यता-प्राप्त संस्थानों जैसे उच्चतर शिक्षा संस्थानों (एच ई आई) मूल्यांकन तथा प्रत्यायन की व्यवस्था करता है । उच्चतर शैक्षिक संस्थानों मूल्यांकन एवं प्रत्यायन करना नैक संस्था ने अनिवार्य कर दिया है।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालयों को नैक हेतु अपने को तैयार करना चाहिए।नैक के समस्त मानदंडों पर प्रोफेसर पाण्डे द्वारा चर्चा की गई तत्पश्चात तकनीकी सत्र में सभागार में उपस्थित प्रवक्ताओं एवं महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का उत्तर पाण्डेय जी समुचित उत्तर पांडेय जी द्वारा दिया गया
उच्चतर शिक्षण संस्थानों में शिक्षण – अधिगम तथा अनुसंधानको बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक परिवेश को प्रोत्साहित करना ।
आभार ज्ञापन डॉ रुचि श्रीवास्तव ने किया व कार्यक्रम का संचालन डॉ नूतन यादव ने किया,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिव हर्ष किसान पी जी कॉलेज की प्राचार्या प्रो रीना पाठक, ए पी एन पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो अभय प्रताप सिंह,राजकीय डिग्री कालेज डुमरिया गंज के प्राचार्य डॉ रवीन्द्र प्रसाद मिश्र,कर्मा देवी पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश मिश्रा, चन्द्र गुप्त मौर्य पी जी कॉलेज बनकटी के प्राचार्य डॉ अनीता मौर्य, डॉ सीमा सिंह,आयोजक सचिव डॉ रघुवर पांडेय, डॉ सुधा त्रिपाठी, डॉ वीना सिंह, डॉ स्मिता सिंह, डॉ सुहासिनी सिंह, डॉ संतोष यदुवंशी,प्रियंका सिंह,नेहा परवीन,डॉ रघुनाथ चौधरी, डॉ जे पी पांडेय,उपेन्द्र शुक्ला,सेवा निवृत डी आई जी आर पी सिंह,डॉ आशा मिश्रा,मंजरी सिंह,मोनी पांडेय,डॉ राजीव सिंह,डॉ निशा सोनकर,डॉ अश्वनी श्रीवास्तव ,पूजा गुप्ता,जागृति शुक्ला,संघ मित्रा,अरुण मनि त्रिपाठी,गिरिजा नंद राव,सूर्या उपाध्याय,सहित तमाम शिक्षक और शोध छात्र उपस्थित रहे,