Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

फार्मासिस्टों को रोजगार देने के संकल्पित है फेडरेशन- सुनील यादव

बस्ती। वेटनरी पशु चिकित्सा में एलोेपैथ फार्मेसिसटों की भर्ती का रास्ता खोलने का प्रयास अन्तिम चरण में चल रहा है। फार्मासिस्टों के सृजन एवं विकास के लिए फार्मेसी कौंसिल लगगातार काम कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया की बस्ती के पीएस पाठक को फार्मासिस्ट फेडरेशन के यूथ विंग का प्रान्तीय सचिव चुना गया है।
फार्मासिस्ट फेडरेशन के महासचिव अशोक कुमार ने बताया की प्रदेश के फार्मासिस्टों की समस्याओं का निदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए संगठन तत्पर है। पशु चिकित्सालयों में फार्मासिस्टों की भर्ती के लिए रास्ता लगभग साफ हो गया है। प्रेसवार्ता के दौरान ओपी सिंह, पीके पाण्डेय, अनुज कुमार यादव, तुलाराम, अनिल कुमार मौर्या, कमलेेश, राजेश गुप्ता, पंकज यादव, आशुतोष उपाध्याय, प्रवीन मिश्रा, फूलचन्द्र, विमल, विवेक कुमार के साथ अन्य फार्मासिस्टों ने पीके पाठक के यूथ विंग के प्रान्तीय सचिव चुने जाने पर बधाई दी है।