Tuesday, July 2, 2024
साहित्य जगत

निस्वार्थी काव्य समूह हरियाणा पर ग्यारह दिवसीय भारत माता अभिनंदन समारोह पर भव्य कवि सम्मेलन संपन्न

निस्वार्थी काव्य समूह हरियाणा पर 1 से 11 सितंबर तक चलने वाले भारतमाता अभिनंदन समारोह का भव्य आगाज विराट कवि सम्मेलन दिनांक ०१.०९.२०२२ को आनलाइन संपन्न हो गया।
जिसके मुख्य अतिथि ,,भारत माता अभिनंदन समारोह जम्मू कश्मीर के प्रभारी श्री परिक्षित सिंह संदयाल जी, विशिष्ट अतिथि डॉ अर्चना श्रेया प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन , विशेष अतिथि एस के रूप ( सम्यक क्रांति अखबार के संपादक ) विशेष आमंत्रित अतिथि अलीशा शेख, बैजनाथ शर्मा कतर, ऋतु गर्ग (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन), संचालन कवि तुलसी विश्वास और एकता गुप्ता उन्नाव, संयोजक निर्दोष जैन लक्ष्य ,पटल संस्थापक अशोक जाखड़ अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव रहे।
मुख्य उद्बोधन श्री पी डी मित्तल संस्थापक भारत माता संगठन ने दिया।
आमंत्रित हस्ताक्षर अर्चना जैन, राजनंद गांव, रिंकू दूबे वैष्णवी धनबाद ,दिलीप शर्मा ,,मध्यप्रदेश ,ईश्वर चंद जयसवाल , डॉ रमेन गोस्वामी , प्रियंका भूतड़ा , राम कुमारी जी मेरठ ,उड़ीसा से,अमिता गुप्ता लखनऊ , कवि डॉ कुमार, आशा चौधरी पटना, निर्मल ,पुष्पा निर्मल पीयूष राजा बिहार से अपराजिता शर्मा ,सुरेश जी गुडगांव रामकेश एम यादव और छगन लाल मुथा
मुंबई से रहे ।लगभग 30 से ज्यादा कवियों ने 4 घंटे चलने वाले कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया ।
धन्यवाद ज्ञापन भारत माता अभिनंदन संगठन के पी डी मित्तल जी ने भारत माता अभिनंदन समारोह पर प्रकाश डाला । यह प्रोग्राम पूरे देश में मनाया जाएगा 1 से 11 सितंबर तक सभी ने राष्ट्र प्रेम से भरपूर कविताओं से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
अंत में निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से खुब वाह वाही लूटी ।
और अंत में चार लाइन कही
हर हाल में मुस्कुराना जानते है हम
गम कितना भीं हो गुनगुनाना जानते है हम
हम शेर है शेर हिंद दोस्तो
मौत से भी पंजा लड़ाना जानते हैं।