Tuesday, May 21, 2024
साहित्य जगत

सनातन धर्म परिषद स्थापना दिवस और प्रभात के जन्मदिन पर गूँजी कवियों की वाणी,नए पदाधिकारियों का मनोनयन

सनातन धर्म परिषद साहित्य प्रकोष्ठ की केंद्रीय इकाई ने परिषद के प्रथम स्थापना दिवस (१८.१२.२०२२) के अवसर पर एवं उ.प्र.इकाई के महासचिव/ साहित्यकार प्रभात राजपूत जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गीत गजल तथा छंदों द्वारा स्थापना दिवस को अत्यधिक विशेष बना दिया गया तथा सनातन धर्म एवं राम के रस में डूबी हुई डूबी हुई रचनाएं प्रस्तुत हुईं। प्रभात जी को भी सभी नेजन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आचार्य कन्हैयालाल नौटियाल मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आ.प्रदीप मिश्र “अजनबी”, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अर्चना श्रेया, संस्था के महासचिव सुधीर श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव रंजन, परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सीतापुर प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश अध्यक्ष सतीश शिकारी, महासचिव मध्य प्रदेश राम निवास तिवारी आशुकवि सौरभकांत बाजपेई, श्रीराम राय अकेला, संगीता श्रीवास्तव, लखनऊ जिला अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर आनंद श्रीवास्तव, चन्दन केसरवानी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में परिषद ने अपनी शाखाओं का विस्तार करते हुए संस्थापक की सहमति और रा.अध्यक्षा डा.अर्चना श्रेया के अनुमोदन पर नव पदाधिकारियों के मनोनयन की घोषणा महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ने की।जिन नये पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है उनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कवि/साहित्यकार प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’जी को राष्ट्रीय सलाहकार , श्रीराम राम अकेला प्रदेश अध्यक्ष बिहार, विनोद कुमार ‘हंसौड़ा’ प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार, मनोरंजन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष मेरठ, सौरभ कांत बाजपेई जिला महासचिव लखनऊ, चंदन केसरवानी जिला अध्यक्ष कानपुर, रामसिंह गुर्जर महासचिव राजस्थान, मदन मदहोश सलाहकार राजस्थान प्रमुख हैं।
सभी उपस्थिति सनातनियों ने स नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाइयां देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।
अंत में संस्थापक आचार्य कन्हैया प्रसाद नौटियाल जी ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अर्चना श्रेया ने सभी को बधाइयां देते हुए सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सुव्यवस्थित/ शानदार संचालन उ.प्र.इकाई अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र जी ने किया और प्रत्येक रविवार को आनलाइन साप्ताहिक जन्मदिन आयोजन के बारे में अवगत कराया।