Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बढ़ती महगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पदायात्रा कर विरोध दर्ज कराया

बस्ती, 28 अगस्त। केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों, बेतहाश बढ़ती महगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पदायात्रा कर विरोध दर्ज कराया। राजकीय इण्टर कालेज से जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद के नेतृत्व में निकली पदयात्रा शास्त्री चौक पहुंची। यहां दर्जनों की संख्या में लोग सड़क पर बैठ गये और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष ने कहा पूंजीपतियों का 15 लाख करोड़ रूपये का का कर्ज माफ कर सरकार ने देश की 130 करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला है। खुद की तरह सबाके भ्रष्टाचारी मानने वाली केन्द्र की घमंडी सरकार का पाला इस बार दुनियां के सबसे इमानदार शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया से पड़ा है। एड़ी चोटी एक करने के बावजूद आरोपों को सिद्ध करने में पसीना छूट रहा है। उन्होने कहा महगाई, बेरोजगारी का ठोस समाधान नही निकला आम आदमी पार्टी जनता के बीच सारे सच उजागर करेगी जिस पर परदा डालकर प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर में हीरो बने हैं।

इस अवसर पर जिला महासचिव डीसी दूबे पूर्व जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद, डा. नरेन्द्र चौधर, डीएन शास्त्री, लक्ष्मी यादव, डा. सुबाष वर्मा तथा अशोक श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया। अशोक श्रीवास्तव ने कहा 8 साल से देश की जनता मोदी का विकल्प ढूढ़ रही है। दिल्ली में 3 बार और पंजाब में प्रचण्ड बहुमत की सरकार का मौका देकर जनता ने यह साबित कर दिया कि दुनियां भर में इमानदार नेता के रूप में उभरे अरविन्द केजरीवाल मोदी का बेहतर विकल्प हैं। विरोध प्रदर्शन में सुग्रीम यादव, उमेश कुमार, चन्द्रभान कनौजिया, मनोज पाण्डेय, रतन निषाद, शेषनाथ, विरेन्द्र गुप्ता, सत्यनारायण चौधरी, निब्बूलाल, अरूण प्रकाश, केपी भारती, जनकराज, मिथलेश भारती, विरेन्द्र यादव, गंगाराम, रामतीरथ, फिरदौस अहमद, रामयज्ञ यादव, फौजी, मुकेश शुक्ला, पवन पाण्डेय, कृष्णकुमार अग्रहरि आदि मौजूद रहे।