Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पुण्य तिथि पर याद किये गये विष्णु मोहन

बस्ती । शुक्रवार को अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के मुख्य संरक्षक विष्णु मोहन गोपाल प्रजापति को उनके दूसरे पुण्य तिथि पर बैरिहवां मोहल्ले में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार प्रजापति के संयोजन में याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विष्णु मोहन प्रजापति जीवन के आखिरी संास तक प्रजापति समाज के उत्थान के लिये समर्पित रहे। युवा पीढी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
विष्णु मोहन प्रजापति के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही कृष्ण कुमार प्रजापति, राम मिलन प्रजापति, गजेन्द्र प्रजापति, पुरूषोत्तमनाथ, महेन्द्रनाथ, नरेन्द्रनाथ, विवेक कुमार, रेणुका देवी, पूनम प्रजापति, शम्भूदत्त, शिवेन्द्रदत्त, शिवांश दत्त, जर्नादन प्रजापति, अनिल, राधेश्याम प्रजापति के साथ ही महासंघ के पदाधिकारियोें ने उन्हें याद किया।