Sunday, May 5, 2024
शिक्षा

सूर्या एकेडमी के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी व निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने माउंट यूनम पर्वत को फतह करने वाली रजनी साव को शील्ड, मेडल, साल और पुरस्कार राशि देकर किया सम्मनित

संतकबीरनगर। जिले के धनघटा तहसील की रहने वाली जिले की बेटी रजनी साव ने जहाँ जिले एवं उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाते हुए रजनी साव ने 21 हज़ार फीट की चढ़ाई कर माउंट यूनम पर 15 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 100 फीट का तिरंगा लहराकर प्रदेश का मान बढ़ाया था। आज जनपद की बेटी के सम्मान में जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी व निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए माउंट यूनम को फतह करने वाली बेटी रजनी साव को सम्मानित करते हुए धनराशि से पुरस्कृत कर उन्हें जिले की बेटियों का रोड माडल बताया।

आपको बता दे कि रजनी साव जिले के खलीलाबाद सीएचसी में बतौर एएनएम के पद पर तैनात है ड्यूटी के साथ-साथ रजनी अपने कठिन परिश्रम से इस काम में भी लगी रही और उन्होंने 15 अगस्त के पहले अपनी टीम के साथ माउंट यूनम के लिए रवाना हुई थीं जहाँ उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माउंट यूनम को फतह करते हुए लगभग 20 हज़ार 49 फीट चढ़ाई कर माउंट यूनम पर 100 फीट का तिरंगा लहराकर प्रदेश व जिले का मान बढ़ाया था। उन्हीं के सम्मान में सूर्या एकेडमी के एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जहाँ
जनपद की बेटी रजनी साव एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी व निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने शील्ड, मेडल, साल और पुरस्कार राशि देकर बेटी का सम्मान किया।

इस दौरान एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जिले की बेटियों के लिए रजनी रोल मॉडल बन कर उभरी है। उन्होंने कहा कि रजनी ने यह साबित कर दिया है कि निश्चित लक्ष्य और दृढ संकल्प के साथ सही दिशा कोई भी काम किया जाए वह जरूर पूरा होगा। उन्होंने रजनी को इस बड़ी सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है

। निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बेटियों के प्रति हीन भावना की सोच रखने वाले लोगों के लिए बेटी रजनी ने एक मिसाल कायम कर दी हैं जिले से लेकर प्रदेश तक रजनी ने महिलाओं को गौरन्वित किया हैं।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सहित विद्यालय प्रबंध तंत्र रजनी साव को शील्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया।
SURYA प्रबंध तंत्र से मिले इस अपार सम्मान पर रजनी ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताया।