Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

मजदूर नेता का. राज नारायण मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई

बस्ती। मजदूरों के लोकप्रिय नेता रहे कामरेड राजनारायण मिश्र के पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब बस्ती में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ संगोष्ठी का विषय मजदूर आंदोलन की दशा एवं दिशा पर चर्चा हुई सबसे पहले कामरेड राज नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि दिया संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केडीसी के पूर्व प्राचार्य डॉ रघुवंश मणि ने कामरेड राजनारायण मिश्र को लोक प्रिय व्यक्तित्व के धनी बताते हुए बताया कि वह अपने जीवन को गरीबों मजदूरों के लिए समर्पित कर दिए थे पूरे देश प्रदेश के गरीबों के अधिकारों की लड़ाई की योजना व संघर्षों में हमेशा तत्पर रहते थे सीपीएम नेता कामरेड केके तिवारी ने कहा कि कामरेड राजनारायण भूमिगत आंदोलनों से लेकर संसदीय राजनीति में कुशल योद्धा थे वामपंथी नेता राम प्रसाद आर्य ने कहा कि राजनारायण मिश्र के द्वारा जलाया गया मशाल कभी बुझने नहीं दिया जाएगा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड अशर्फीलाल गुप्ता ने कहा कि मिश्रा जी मजदूरों के लिए हमेशा लड़ने वाले नेता थे संचालन प्रगतिशील नागरिक मंच के साथी श्री जानकी प्रसाद राव ने किया
सभा में पंडित सदानंद पूर्व सभासद, अमित कुमार मिश्र सीपीएम कामरेड सचिव रामगढ़ी चौधरी, किसान यूनियन के प्रदेश नेता दीवान चंद पटेल आदि लोगों ने संबोधित किया सभा के अंत में गोष्ठी का समापन अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष केके मिश्र ने 2 मिनट का मौन रखकर समापन किया कामरेड राम नॉट ने बताया कि कामरेड राजनारायण मिश्र हमारे राजनीतिक गुरु रहे हैं
श्रद्धांजलि संगोष्ठी के अंत में कामरेड के पुत्र श्री स्वदेश कुमार मिश्र ने बताया कि पिता मजदूरों किसानों की समस्याओं में तत्पर होकर निराकरण करने में आगे रहते थे उनके इस सोच को आगे बढ़ाने का काम करेंगे