Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

बस्तीः गौर विकास क्षेत्र स्थित इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक ने बच्चो को स्वतंत्रता आन्दोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कहा मां भारती के असंख्य सपूतों ने आजादी दिलाने के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी।

आज की तारीख पर 1947 में देश आजाद हुआ। आज समूचा भारत आजादी का जश्न मना रहा है। बीते 75 साल हर भारतवासी के लिये गौरवशाली रहे। उन्होने कहा हर घर तिरंगा और अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार ने देशवासियों के भीतर देशभक्ति का जो जज़्बा जगाया है उसकी जितनी सराहना की जाये कम है। इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान व पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनेश कुमार श्रीवास्तव, पाकीजा सिद्धीकी, अखिलेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार, दशरथनाथ पाण्डेय, विमला देवी, विजय कुमार श्रीवास्तव, शंकराचार्य, अखिलेश कुमार, फूलचंद यादव, रामजीत, रामतौल, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी आदि का योगदान रहा। क्षेत्रीय जनता और अभिभावक मौजूद रहे।