Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

कुष्ठ आश्रम हथियागढ़ में मरीजों को वितरित किया गया वस्त्र ,खाद्य सामग्री तथा फल

बस्ती। आज दिनांक 15 अगस्त को कुष्ठ आश्रम में रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा दी गई जिम्मेदारी के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया और लगाए गए पौधों को रोटरी क्लब बस्ती मिडडाउन द्वारा प्रदत्त ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया और खाद्य सामग्री व फल वितरित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रतिनिधि तथा सी आर ओ श्रीमती नीता यादव उपस्थित रही मुख्य अतिथि को रोटेरियन कौशल त्रिपाठी,रो अरुण भामरिका रो मयंक श्रीवास्तव रो आशीष श्रीवास्तव इनरव्हील क्लब की सचिव पारुल टिबड़ेवाल , कमल गाड़िया, बैजनाथ शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया और महात्मा गांधी, भारत माता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के सचिव आशीष श्रीवास्तव ने किया मुख्य अतिथि नीता यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्थान अत्यंत रमणीक है और यहां पर लगे हुए पेड़ पौधे प्राकृतिक परिदृश्य को समृद्ध कर रहे हैं मरीजों से उनके इलाज के बारे में हिदायत दी और उनका कुशल क्षेम जाना तथा आश्वस्त किया दवाई नियमित रूप से खाने पर यह रोग ठीक हो जाता है जो संभव हो सकेगा जिला प्रशासन यहां के ट्रस्ट तथा मरीजों के लिए रचनात्मक कार्य शासकीय दिशा निर्देश के अंतर्गत करेगा कुष्ठ आश्रम के संचालक रोटेरियन कौशल त्रिपाठी ने बताया कि कुष्ठ आश्रम की स्थापना 2 अक्टूबर 1953 तो हुई थी और इसका वृहद परिसर में वृद्ध आश्रम और अन्य संभावनाओं के लिए पर्याप्त स्थान है अगर प्रशासन संज्ञान लेता है और कार्य योजना बनाता है तो स्थानीय लोगों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे अपने संबोधन में रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब शिक्षा के क्षेत्र में पर्यावरण के क्षेत्र स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा सामाजिकता और साहचर्य के क्षेत्र में लगातार अपनी सहभागिता करता रहता है। आश्रम में रह रहे कुल 12 मरीज को संचालक रो कौशल त्रिपाठी तथा रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के बैनरतले अंग वस्त्र प्रदान किया गया और इनरव्हील क्लब बस्ती द्वारा खाद्य सामग्री बिस्किट, दलिया, फ्रूटी तथा फल वितरित की गई इसी क्रम में जिला चिकित्सालय द्वारा फल वितरित किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब से रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव सचिव, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ,रोटेरियन अरुण भामरिका ,रोटेरियन देवेंद्र श्रीवास्तव ,रोटेरियन सुशील टिबड़ेवाल इनरव्हील क्लब से सचिव पारुल टिबड़ेवाल लक्ष्मी अरोड़ा कमल गाड़िया संगीता अग्रवाल आभा सिंघल अनीता अग्रवाल जिला चिकित्सालय से बैजनाथ शुक्ला राकेश श्रीवास्तव तथा कुष्ठ आश्रम से संचालक कौशल त्रिपाठी प्रभारी रामदास यादव राहुल दुबे सुनील चौधरी डॉ राकेश कुमार .नीरज श्रीवास्तव. सौरभ गुप्ता. हथियागढ़ के ग्राम प्रधान फूलचंद. नवनीत मिश्रा. आशीष श्रीवास्तव .विवेकानंद मिश्रा. अनिल यादव भवानी शुक्ला संस्कार भारती से प्रीति श्रीवास्तव सरिता शुक्ला सहित तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे।