Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

योग प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जनपदों में बढ़ेगी जिम्मेदारी-अरविंद श्रीवास्तव

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय की ओर से आयोजित योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग की जानकारी दी,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि योग का प्रशिक्षण पूरा के बाद योग शिक्षक अपने जनपदों में स्काउट गाइड से जुड़े अन्य लोगों को योग का प्रशिक्षण देंगे,बच्चों के कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स और परिचयात्मक बीएड एवं डीएलएड कोर्सेज के दौरान प्रतिभागियों को योग का भी प्रशिक्षण देँगे।
योग सत्र का संचालन कर रहीं लीडर ऑफ़ द कोर्स वंदना तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए योग प्रार्थना के साथ सत्र का शुभारंभ कराया,
योग प्रशिक्षक अमित सिंह ने सूर्य नमस्कार के बारे में बताया, भारत स्काउट गाइड के सीनियर योगा ट्रेनर डॉ. बी इस्लाम ने माइक्रो योगा का अभ्यास कराया।

सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आईटी अदनान हाशमी ने आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता का परिणाम सभी के समक्ष रखा,
लक्ष्मी शंकर अग्निहोत्री लखीमपुरखीरी प्रथम,सीमा कश्यप बरेली द्वितीय,अर्पण कुमार आर्य बरेली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण द्वारा विजेताओं का उत्साह वर्धन किया गया।
जनपद बस्ती से नीलम सिंह, अमित शुक्ल, परवीन बानो, विकास भट्ट आदि की सहभागिता रही।
सत्र अंत में संचालक महोदया द्वारा तकनीकी सहयोग कर रहे आई.टी. टीम को धन्यवाद दिया और एक वीडियो संदेश के साथ योगा सत्र का समापन हुआ।