Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

बीएसए पर लगे आरोप की परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने किया निंदा

बस्ती – जनपद के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति पर गंभीर और घिनौने आरोपों की परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने कड़ी निंदा की है। यहां मीडिया को जारी बयान में इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव तथा मिशन पर्यावरण संरक्षण समूह से जुड़े दर्जनों विद्यालयों के अध्यापकों ने बीएसए पर लगे आरोपों को गहरी और घिनौनी साजिश करार देते हुये कहा कि निजी हित लाभ व अनावश्यक दबाव बनाने के लिये बीएसए पर आरोप लगाये गये हैं।
जबकि उनके जैसे सरल और काम के प्रति निष्ठा रखने वाले व्यक्तित्व के धनी बिरले ही मिलते हैं। आरोपों में उन्हे नशेड़ी और न जाने क्या क्या कहा गया है जबकि वे नशे को हाथ तक नही लगाते। ऐसे नेक अफसर पर गंदे आरोप शिक्षक समाज कतई बर्दाश्त नही करेगा। समूह के संयोजक डा. शिवप्रसाद ने कहा आरोप लगाना बेहद आसान होता है, कुछ महिलाओं के लिये कानूनी अधिकार हथियार बन गये हैं लेकिन जांच में दूध और पानी अलग होकर रहेगा और बीएसए बेदाग सिद्ध होंगे। आरोपों की निंदा करने वालों में प्रमुख रूप से सुखराम यादव, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, विजय प्रताप वर्मा, हनुमान प्रसाद, जगदीश कुमार, पाकीजा सिद्धीकी, अखिलेश त्रिपाठी, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, हरिओम चौधरी, गया प्रसाद आदि ने कहा आरोप लगाने वालों को कुछ दिन बाद मुंह छिपाना पड़ सकता है।