Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

देश में अपने हुनर ताइकांडो में पूर्वांचल का नाम आगे बढ़ा रहे हैं रहे है विनीत कुमार

बस्ती। बस्ती के लाल ने प्रदेश के लिए लगातार मेडल जीतकर आभास करा रहे हैं कि छोटा शहर कोई मायने नहीं रखता उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिविल लाइन में आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए गगन पांडे ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि लोगों के पुराने धारणा की छोटे शहर के युवाओं ने लगातार ध्वस्त करते हुए बस्ती के लाल विनीत कुमार ने प्रदेश में ताइक्वांडो के हाल ऑफ फेम इंडिया पुरस्कार के अंतर्गत मास्टर इन ताइकांडो का पुरस्कार अपने नाम किया जो बधाई के पात्र है।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि देश में अपने हुनर ताइकांडो में पूर्वांचल का नाम आगे बढ़ा रहे हैं रहे श्री विनीत कुमार का जितना सम्मान किया जाए कम है दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऐसे विभूतियों को सम्मानित पुरस्कार देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है ।
कार्यक्रम में अश्वनी राज उपाध्यक्ष दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित 46 वे ताइक्वांडो का वर्षगांठ मनाया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 105 ताइकांडो खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें बस्ती के ताइक्वांडो खिलाड़ी विनीत कुमार को सर्टिफिकेट तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में श्री विनीत कुमार को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र तथा फूल मालाओं से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश गोस्वामी तथा संचालन हरिओम चौधरी ने किया इस अवसर पर मनोज गुप्ता, संतोष मिश्रा ,राजकुमार, अवनीश, अभिषेक गौतम, पंकज कुमार ,अनुज कुमार प्रजापति, सहित दर्जनों लोग थे।