Saturday, May 18, 2024
शिक्षा

सीएमएस के होनहारों ने बढ़ाया विद्यालय का मान

बस्ती। आज सीएमएस स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के परिणाम में इंटरमीडिएट में मोहम्मद अतीक अहमद ने 94% एवं हाई स्कूल में अंजली पटेल ने 95.5% लाकर विद्यालय का परचम लहराया है।
इंटरमीडिएट में 90% से ऊपर पाने वाले 3 बच्चे रहे, 80% से90% में 6 बच्चे रहे, हाई स्कूल में 90% से अधिक पाने वाले 6 बच्चे रहे,80%से 90% पाने वाले 9 बच्चे रहे।
छात्र मोहमद अतीक ने 94% पाकर स्कूल टॉप किया । इस शानदार सफलता से स्कूल के छात्रों और प्रबंधन में खुशी का माहौल है। दूसरे स्थान पर साक्षी मिश्र को 89 फ़ीसदी, तीसरे स्थान पर फरहीन अख्तर को 87 प्रतिशत अंक मिले हैं। श्रेया चौधरी को 86.2, यशवी श्रीवास्तव को 85.7, तनु सिंह को 85.2, साक्षी पांडेय को 80, लकी वर्मा को 78 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
हाई स्कूल में अंजलि पटेल ने 95.5 ,निखिल अग्रहरि ने 93.5, शिवांगी वर्मा ने 92.6 राजवर्धन हालदार 91.8,सीनम खान 90.7,रुद्रांश श्रीवास्तव 88.9 तान्या कुमारी 88.5 अभय शंकर 87.9,कार्तिकेय श्रीवास्तव 86.5,दिव्या सिंह 86.3,शिव पाल यादव,85.7,अभय चौधरी 85.4 ,मनीष वर्मा को प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
इस शानदार सफलता पर स्कूल की अध्यापक अध्यापिकाओं व छात्र छात्रओं ने सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर प्रबंधक अनूप खरे, प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य सलीम हाशमी ,स्मिता अस्थाना, सुषमा श्रीवास्तव, श्रीराम यादव, सूरज श्रीवास्तव, विमला सिंह,प्रिया गुप्ता सहित तमाम लोगों ने सफल अभ्यर्थियों का मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। श्री खरे ने कहा पूर्व के वर्षों की भांति इस साल भी छात्र छात्राओं ने कीर्तिमान स्थापित किया है।