Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

सर्व धर्म प्रार्थना में होता है सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व-अरविंद कुमार श्रीवास्तव

बस्ती। सर्व धर्म प्रार्थना में होता है सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व, स्काउटिंग में कोई छोटा या बड़ा नही होता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड कार्यशाला में प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने यह विचार व्यक्त किया, लीडर ट्रेनर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने व्यवहारिक जानकारी दी, भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पलक लॉन कसया रोड देवरिया में यह कार्यशाला आयोजित की गई है, ए एसओ सी नौसाद अली सिद्दीकी,मण्डल बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह,अमरेश सिंह, महेश कुमार,इफ्तिखारुनिशा,अजय सिंह, दरोगा द्विवेदी,संतोष सिंह,वंदना,रमेश चंद्र सिंह,गीता कुमारी,वकील सिंह,जिला सचिव शिवानंद नायक,डॉ अभिनव सिंह,डॉ हरकेश सिंह,महाराणा प्रताप सिंह,जेपी सैनी,गणेश शंकर शर्मा, अशोक सिंह कौशिक, सुदामा प्रसाद विनय कुमार शर्मा, राहुल कुमार मद्धेशिया,चंदन मद्धेशिया,नवीन शर्मा आदि की सहभागिता रही, तकनीकी सहयोग आईटी सहायक सूरज कुमार ने दिया।