Tuesday, June 11, 2024
बस्ती मण्डल

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए किया जागरूक

बस्ती।शासन के निर्देश पर पूरे देश में आजदी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिला प्रशासन की मंशा के मुताबिक आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय, कार्यालय,निजी मकान आदि पर
तिरंगा फहराया जाना है, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की पहल पर अभी से व्यापक स्तर पर तैयारी और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसी क्रम में खण्डशिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में मौजूद बच्चों, अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ के लोगों को तिरंगे के बारे में जानकारी दी और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया और सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलाई,प्रधानाचार्य मायावती,प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय,आभा सिंह, मंजूषा पांडेय, मीनाक्षी मिश्रा, कंचन मिश्रा,निशा सत्यप्रकाश सिंह एवं रॉयल स्काउट दल के वालंटियर्स मौजूद रहे।