Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज

हर्रैया/बस्ती।पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने लड़की के अपहरण का मुकदमा तीन व्यक्तियों पर दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में लग गयी है।
जानकारी के मुताबिक पैकोलिया थाना के जीतीपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी बेटी पूजा का अपहरण 10 मार्च की सुबह लगभग दस बजे फेरी लगाकर कुर्सी बेंचने वाले लखविंदर सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह निवासी कचनाल थाना कचनाल जिला रामपुर, तहसीनरजा पुत्र अज्ञात तथा बब्लू पुत्र अज्ञात पता अग्यात ने मिलकर अपहरण कर लिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके लड़की की हत्या कर दिया गया है। अपहरण के बाद से पूरा परिवार भयभीत व परेशान है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपहरण के मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया है तथा छानबीन शुरू कर दिया है।