Saturday, June 1, 2024
उत्तर प्रदेश

चामुंडा देवी मंदिर की जगह पर दबंग लोगों का अवैध कब्जा

आगरा | *कपिल व्यास |*आगरा के ग्राम दोरेठा में सामाजिक धार्मिक स्थल पर प्राचीन समय से स्थित चामुंडा देवी मंदिर है जिसकी जगह पर कुछ दबंग व्यक्तिया ने अवैध कब्जा किया हुआ है उस जगह पर गड्ढा भी खुदवा दिया है जिसमें सीवर टैंक का गंदा पानी छोड़ रखा है और इसके अलावा वहां पर मौजूद ब्रिन्यंट्री स्कूल संचालक खमान सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री नाहर सिंह जिनका रेजिडेंस स्थान स्कूल में मौजूद है जो स्कूल का निजी प्लेग्राउंड उस धार्मिक प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर की जगह पर बनाना चाहते हैं जिसकी वजह से वहां पर ना कोई धार्मिक कार्य होने देते हैं ना कोई कार्यक्रम इस वजह से वहां के सामाजिक लोग अपनी शिकायत लेकर आगरा डीएम वह एसडीएम व ए सी एम ।।। व सांसद राजकुमार चाहर को इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जिसकी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है इसके बावजूद खुमान सिंह चाहर का कहना है कि मेरे ऊपर भाजपा के नेता सांसद राजकुमार व राज्यमंत्री उदय भान सिंह विधायक का सपोर्ट है इस जगह को मैं अपने निजी स्कूल से जोड़कर उसमें प्लेग्राउंड बनाऊंगा और हमारे काम में अगर किसी ने दखलंदाजी की तो हम उसका वो हाल कर देंगे कि हमसे टकराने की कोई हिम्मत नहीं करेगा इन दबंगौ का सहयोग करने वाले व
धार्मिक स्थल की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले व कानून तोड़ने वाले लोग जिनके नाम
राजकुमार चाहर सांसद
उदय भान सिंह एमएलए
संजीव सिकरवार
खुमान सिंह चाहर