Wednesday, June 26, 2024
उत्तर प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम अधिक से अधिक परिवारो से जुड़कर उन्हें योग करने के प्रति जागरूक करेंगे-देवेन्द्र कुमार

ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित सात दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण के आज चौथे दिवस की शुरुआत योग प्रार्थना के साथ की गई। तत्पश्चात प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षिका कु० निशा द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम के योगासनों का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के चौथे दिवस के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तर प्रदेश के उपनिदेशक राजेश मिश्रा ने सभी आयोजको एवं प्रतिभागियों को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने ओर युवाओ को मानसिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण होते है जिसके लिये नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद का यह सराहनीय प्रयास है। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने उपनिदेशक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप हमारे इस कार्यक्रम में पधारे और युवाओ को अपना आशीर्वाद एवं हमे अपना मार्गदर्शन देने के लिए आपका आभार एवं हम आपको आश्वस्त करना चाहेंगे कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में योग प्रशिक्षिका ज्योति कश्यप द्वारा योग का अभ्यास कराया गया। जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करना गर्व की बात है और हमे उम्मीद है कि इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम अधिक से अधिक परिवारो से जुड़कर उन्हें योग करने के प्रति जागरूक अवश्य करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन वाई वी प्राची, शिवम, कैफ, तालिब, मोनिका, भानु, गौरव, रेणु, मोनू, सनोवर, देवव्रत, गौरव कुमार, ममता का सहयोग रहा।