Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक में घोषित किये गये पदाधिकारी

बस्ती । विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू महासंघ के विस्तार, सांगठनिक मजबूती पर जोर देते हुये मण्डल प्रभारी सरजू प्रसाद शुक्ल ने कहा कि हिन्दू अस्मिता की रक्षा के लिये हमें गांव- गांव जन जागरण अभियान चलाने के साथ ही महासंघ का ब्लाक स्तर पर विस्तार करना होगा।

मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को सम्बोधित करते हुये भारतीय जनता पार्टी नेता प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपना विस्तार करना होगा। कहा कि मजबूत संगठन से ही समस्याओं का हल निकलेगा। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने हर घर से एक पदाधिकारी बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में महासभा का विस्तार करते हुये राधेश्याम कमलापुरी को जिला प्रभारी, विन्दु गोपाल त्रिपाठी जिला महामंत्री, राकेश सिंह, आनन्द उपाध्याय जिला संगठन मंत्री, राजेश मद्धेशिया जिला संयोजक, विजय शंकर शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमर जीत सिंह, अखिलेश पटेल, परसुराम साहनी, महेश हिन्दुस्थानी जिला उपाध्यक्ष, डब्लू सिंह राणा, सुखराम चौरसिया, मुन्ना सिंह, दीपक गुप्ता जिला मंत्री, प्रमोद कुमार मीडिया प्रभारी एवं अंशू सह मीडिया प्रभारी, सुन्दरजी महाराज जिला संत प्रमुख, महंथ चरित्रदास संत प्रमुख के साथ ही अंकित सिंह महादेवा, प्रदीप सिंह हर्रैया, संदीप प्रताप सिंह कप्तानगंज को विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। अजय प्रताप सिंह तहसील अध्यक्ष रूधौली, चन्द्रेश पाठक हर्रैया और प्रेमसागर पाठक ‘मोनू’ को भानपुर तहसील अध्यक्ष घोषित किया। बैठक में नगर पंचायतों के अध्यक्ष भी घोषित किये गये इनमें कृष्णानन्द श्रीवास्तव गनेशपुर, हर्षित भट्ट मुण्डेरवा, इन्द्राज भारती बभनान का दायित्व दिया गया। पंकज सिंह ब्लाक प्रभारी हर्रैया, अभय दूबे ब्लाक अध्यक्ष बिक्रमजोत, राणा प्रताप सिंह ब्लाक प्रभारी बनकटी और गोपाल सिंह को ब्लाक मंत्री साऊंघाट, रविशंकर शर्मा नगर पंचायत मुण्डेरवा की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में महासंघ के अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।