Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

बसन्त पंचमी पर्व पर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में विद्या की अधिस्तष्ट्री देवी माॅ सरस्वती का विधिवत् पूजन हुआ

बस्ती । बसन्त पंचमी पर्व पर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में विद्या की अधिस्तष्ट्री देवी माॅ सरस्वती का विधिवत् पूजन हुआ। विद्यालय परिवार एवं स्कूली बच्चों ने माॅ सरस्वती का विधिवत पूजन कर हवनोत्सव करके माँ सरस्वती से उज्जवल भविष्य की आराधना की।इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल के छात्रा स्तुति शुक्ला, अर्पिता पाण्डेय, जया त्रिपाठी, आरती कसौधन, संजना मौर्या, सलोनी सिंह, सपना यादव, निधि कुमारी, सृष्टि शुक्ला, श्रद्धा चौधरी, माधवी मिश्रा, विवेक गुप्ता, सत्यम चौधरी, अभिनव सिंह, आयुष सिंह, आशीष कुमार, आयुष चौधरी, शिवकुमार चौधरी आदि छात्र-छात्राओं नें सरस्वती की वंदना की।

विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने सर्वप्रथम दीप जलाकर माॅ की आराधना कर पूजन की शुरूआत किया। उन्होने कहा कि विद्या की देवी सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। माँ सरस्वती की कृपा से हममें सोचने समझने और प्रतिक्रिया करने की क्षमता विकसित होती है। उन्होने स्कूली बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड नरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या सीबीएसई श्वेता पाण्डेय, अध्यापकगण बसन्त गुप्ता, अंकित कुमार गुप्ता, अभिनव पान्डेय, दयाशंकर मौर्या, श्रवण चौधरी, राकेश पांडेय, राजवंत यादव, राजवंत पांडेय, मनोज मिश्रा, संजय प्रजापति, संजय सिंह, संतोष सिंह, गंगेश शुक्ला, प्रदीप तिवारी, गुलाब राव, स्तुति मिश्रा, प्रतिभा त्रिवेदी, अपराजिता मिश्रा, किरन मिश्रा, कांति शुक्ला, रीना गुप्ता, रितु चौधरी, कम्रोज मिश्रा सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।