Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

शिवनरायन अध्यक्ष, कृष्णचन्द्र मंत्री बने

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के अधिवेशन में उठे मुद्दे

बस्ती । शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के बनकटी इकाई का अधिवेशन बनकटी बीआरसी पर सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में वक्तओं ने प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकोें से जुड़े मुद्दे उठाये और पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने पर जोर दिया। अधिवेशन में अधिकारियों, कर्मचारियों के 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जबरिया रिटायर किये जाने के निर्णय को वापस लिये जाने की मांग किया गया।
अधिवेशन के बाद दूसरे सत्र में पर्यवेक्षक अमरेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष डा. अरविन्द कुमार निषाद, महामंत्री अटल बिहारी गौड़ और कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश श्रीवास्तव की देख रेख में बनकटी इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शिवनरायन सिंह अध्यक्ष, कृष्णचन्द्र सिंह मंत्री और जय प्रकाश शुक्ला को कोषाध्यक्ष चुना गया। पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये जिलाध्यक्ष डा. अरविन्द कुमार निषाद ने कहा कि वे अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करे।