Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

भारत विकास परिषद एक संस्कारशाला है, जो व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की बात करता है-डॉ दंपति सिंह

बस्ती। भारत विकास परिषद क्या स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांत सचिव मधुसूदन जी तथा विशिष्ट अतिथि प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर दंपति सिंह जी की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा भारत माता की प्रतिमा और विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ,तत्पश्चात वंदे मातरम गान किया गया ।भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया अपने स्वागत भाषण में डॉ डीके गुप्ता ने कहा भारत देश है जहां वही बड़ा है जो सब कुछ छोड़ कर खड़ा है ,और ऐसे अतिथियों को हम पाकर स्वयं को ज्ञान शील और सांस्कृतिक रूप से बलवान बना पाएंगे ।जिज्ञासा और धैर्य किसे भी व्यक्ति के चरित्र निर्माण की कुंजी होती है ,जिस के उन्नयन के लिए भारत विकास परिषद संकल्पित है ।अपने संबोधन में प्रांत सचिव मधुसूदन जी ने भारत विकास परिषद द्वारा संचालित हॉस्पिटल रक्तदान विद्यालय विकास कार्य समूह गान भारत को जानो प्रतियोगिता तथा पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझने की आवश्यकता है और वशिष्ठ शाखा द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की ।विशिष्ट अतिथि प्रांत उपाध्यक्ष दंपति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद एक संस्कारशाला है, जो व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की बात करता है ।इसी क्रम में संरक्षक मंडल से कर्नल केसी मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा भारत विकास परिषद द्वारा संरचनात्मक रूप से कराए जा रहे कार्य सामाजिक परिवर्तन लाएंगे। संरक्षक मंडल से डॉक्टर पीएन सिंह ने अपने संबोधन में कहा भारत विकास परिषद के 5 सूत्र विवेकानंद जीवन पर दर्शन को बताते हैं और हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि भारत को पुनः एक उगते हुए सूरज के रूप में स्थापित करें ।कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया ।वित्त सचिव अनुराग शुक्ला ने आओ भारत को जाने प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के संबंध में जानकारी साझा की ,और मंत्री भृगुनाथ त्रिपाठी पंकज ने बताया विगत दिनों में 10 दिवसीय चरित्र निर्माण की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बच्चों को आत्मरक्षा के साथ-साथ संस्कार विकसित करने के बारे में छात्रों से व्यावहारिक प्रयोग करते हुए जीवन में अपनाने का प्रशिक्षण दिया गया ।कार्यक्रम के अंतिम चरण में हार्टफूलनेस मेडिटेशन सेंटर से प्रदीप पांडे द्वारा ध्यान के महत्व को बताया गया और ध्यान कराया गया। अंत में पंकज त्रिपाठी द्वारा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नीलम सिंह, महेंद्र सिंह ,अखिलेश दुबे ,राहुल श्रीवास्तव, अनिल कुमार पांडे संतोष पांडे अजय श्रीवास्तव मयंक श्रीवास्तव ,विवेक वर्मा, सरिता शुक्ला, डॉ एस के त्रिपाठी सहित तमाम गणमान्य लोग और रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन, इनरव्हील क्लब ,संस्कार भारती, बस्ती विकास समिति, रोटरी क्लब सेंट्रल, रोटरी क्लब ग्रेटर, ब्रम्हाकुमारी सेवा संस्थान ,मेडिकल सेवा संस्थान ,जॉगर्स क्लब ,हार्टफूलनेस सेंटर,संत निरंकारी संस्था,राधा स्वामी सत्संग व्यास सहित तमाम समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।