Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

22 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 से 4 दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे एलआईसी अभिकर्ता

बस्ती। अभिकर्ता संघ ऑल इंडिया ज्वाइंट एक्शन कमेटी भारतीय जीवन बीमा निगम के आवाहन पर 11 से 14 अक्टूबर तक अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाकर धरना देने के साथ 22 सूत्रीय मांगो को लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे। यह जानकारी देते हुये अभिकर्ता संघ अध्यक्ष राम विनय पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आयोजित 4 दिवसीय धरना और विश्राम दिवस में कार्य बहिष्कार किया जायेगा।
बताया कि पालिसी धारकों एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं के हित में 22 सूत्रीय मांगो को लेकर 1 सितंबर 2022 से 30 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से चलने वाले आंदोलन के क्रम में पूर्व घोषित अभिकर्ता विश्राम दिवस एवं धरना 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, यानि 4 दिन अभिकर्ता विश्राम दिवस एवं धरना घोषित किया गया है । उन्होने बताया कि अभिकर्ता संघ के समस्त अभिकर्ता 4 दिन 11, 12, 13, 14 अक्टूबर को विश्राम दिवस मनाते हुए शाखा कार्यालय बस्ती एवं सेटेलाइट ब्रांच हरैया परिसर में धरने पर रहते हुए संपूर्ण रुप से जीवन बीमा संबंधित सेवाओं से बिरत रहेंगे, पॉलिसी धारक एवं अभिकर्ता साथियों को होने वाले असुविधा के लिए अध्यक्ष राम विनय पाण्डेय ने खेद व्यक्त किया है।