Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

वाहनों के कर बकाया में लगाई गई पेनाल्टी शत प्रतिशत की छूट,रवि कांत शुक्ल

बस्ती, समस्त ब्यवसायिक वाहन स्वामियों के हितार्थ शासन द्वारा। वाहनों के कर बकाया में लगाई गई पेनाल्टी की शत प्रतिशत की छूट दी गई है।यह जानकारी सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रवि कांत शुक्ला ने दी।उन्होंने बताया कि एक अप्रैल2020के पूर्व कामर्शियल पंजीकृत वाहनों पर 27 जुलाई तक देय पेनाल्टी में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।वाहन स्वामी को केवल देय कर ही जमा करने होंगे।इसके लिए वाहन स्वामी कार्यालय में कार्यालय दिवस पर उपस्तिथि होकर एक हजार रुपये की फीस जमा करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराकर उसी दिन अपना कर जमा कर सकता है।ये योजना मंडल के तीनों जिलों में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से संपर्क कर अपने पेनाल्टी की छूट पाकर देय कर जमा कर सकते हैं।अगर किसी वाहन स्वामी की वाहन कट गई हो या आस्तित्व में नहीं है तो अपने वाहन की देय कर एवं पेनाल्टी समाप्त करने हेतु संबंधित जिले के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।संबंधित अधिकारी जांच कर सही तथ्य पाए जाने पर देय कर एवं पेनाल्टी समाप्त हो सकता है।