Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

रिहैब प्लस सोसाइटी द्वारा संचालित रिहैब प्लस बाल गुरुकुल में हेलेन केलर डे मनाया गया

बस्ती। रिहैब प्लस सोसाइटी द्वारा संचालित रिहैब प्लस बाल गुरुकुल में हेलेन केलर डे मनाया गया जिसमें हेलेन केलर के चित्र पर दिव्यांग बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित किया l कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेत्री ममता सिंह ने हेलेन केलर के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया, ममता सिंह ने हेलेन केलर (deaf blind)जिसको दिखाई भी नहीं पड़ता था और सुनाई भी नहीं देता था और इसके बावजूद उन्होंने काफी संघर्षों के बाद ग्रेजुएशन किया उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है , इसी क्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मयंक श्रीवास्तव जी हेलेन केलर के चित्र पर माल्यार्पण किया यो बस्ती जिले में हेलन केलर जैसी प्रतिभाओं को निकाल कर मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाज के गणमान्य व्यक्तियों का आह्वान किया इसी क्रम में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी बच्चों को ब्लैक मूवी दिखा कर डीफब्लाइंडनेस की गंभीरता को समझाने का प्रयास किया गया l क्रम को आगे बढ़ाते हुए आकाशवाणी की वक्ता श्रीमती शुभ्रा सिंह जी ने सभी लोगों को गिफ्ट बांटे, कार्यक्रम का संचालन नीलम मिश्रा ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक, अनीता , वैष्णवी, गुरमीत वशिष्ठ मुनि ,आशीष अरोरा हरि ,मोहित ,माधुरी जयप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे