Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

समूह अध्यक्ष ने किया कोटे के दूकान के आवंटन की मांगः डीएम को सौंपा ज्ञापन

बस्ती । अवक्ष आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ललिता दूबे ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत केवचा में शासनादेश के अनुरूप स्वयं सहायता समूह को सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान को आवंटित कराये जाने का आग्रह किया है।

डीएम को दिये पत्र में अवक्ष आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ललिता दूबे ने कहा है कि उनके द्वारा स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जा रहा है जिसमंें 10 महिला सदस्यों के साथ वे पदेन अध्यक्ष हैं। शासनादेश के अनुरूप उनका स्वयं सहायता समूह अर्हता की श्रेणी में आता है। ग्राम पंचायत केवचा में राशन कोटे की दूकान का निरस्तीकरण 28 जुलाई 2021 से ही चल रहा है। इस कारण से नागरिकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का समुचित लाभ नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा कई बार खुली बैठकों का आयोजन किया गया किन्तु प्रधान पति शासनादेश के विपरीत राशन कोटे की दूकान का आवंटन नियमानुसार समूह को न देकर व्यक्तिगत स्तर पर किसी एक व्यक्ति को देना चाहते हैं इस कारण से कोटे की दूकान का चन नहीं हो रहा है। ललिता दूबे ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि किसी मजिस्टेªट की उपस्थिति में सार्वजनिक वितरण प्रणाली उचित मूल्य दूकान का आवंटन शासनादेश के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाय।