Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम कर रही भाजपा – हरीश द्विवेदी

भानपुर, बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत सांसद हरीश द्विवेदी ने भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम उकड़ा तथा रूधौली विधानसभा क्षेत्र के नरखोरिया, बड़ौगी व देईपार खुर्द बूथ के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामवासियों के साथ संवाद करके जनसमस्याओं का निराकरण किया।

उकड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार गांव गरीब किसान मातृशक्ति तथा युवाओं की सेवा को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम कर रहे हैं। कहा कि पूरे विश्व में पहली बार कोई आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हैं। भारतीय जनता पार्टी देश में सभी वर्ग के प्रतिनिधित्व के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान हेतु बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार अनेक योजनाओं से लाभांवित कर रही है। मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने जन समस्या को सुना तथा निराकरण हेतु प्रभावी कदम उठाया। इस अवसर पर अयोध्या सिंह, उमाकांत शुक्ल, सुरेंद्र सिंह, चंद्रभान गुप्ता, मगन शुक्ल, अवधेश पांडेय, रामनेवास गिरी, नागेंद्र शुक्ल, रविंद्र शुक्ल, अरविंद चौरसिया, अशोक पांडेय, सुभाष शुक्ल, अखिलेश पांडेय, प्रमोद प्रजापति, जगराम चौधरी, सत्यप्रकाश सोनी, अनूप शुक्ल, मंटू दूबे, बंटू तिवारी, प्रदीप कुमार, हंसराज, शिवशंकर तिवारी, मनोज पांडेय, राकेश पाठक, पंकज पाठक, डब्लू पाठक, भानुप्रताप, मोनू पाठक, जनकराम, रघुपति सिंह, डॉ. रामललित चौधरी, संतोष शुक्ल उपस्थित रहे।