Saturday, May 18, 2024
साहित्य जगत

जगन्नाथ पुरी अधिवेशन का 15-16 अक्टूबर को आयोजन- : डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति

जगन्नाथपुरी(आशीषखुटिया)::कला,साहित्य और संस्कृति के विकास को समर्पित थावे विद्यापीठ के तत्वावधान में आगामी 15-16अक्टूबर,2022 को जगन्नाथ पुरी स्थित जय जगन्नाथ सभागार में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन होना निश्चित हुआ है,जिसमें देशभर के विद्वान,साहित्यकार,कलाकार, पत्रकार,साहित्यसेवी एवं समाजसेवी भाग लेंगे।

एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर “जगन्नाथ पुरी अधिवेशन” के स्थानीय संयोजक डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति ने यह जानकारी दी।डॉ प्रजापति ने बताया कि इस अधिवेशन में देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों और 50 से अधिक शहरों से प्रतिभागियों की उपस्थिति होगी।अधिवेशन के पहले दिन निबंधन,भव्य उद्घाटन समारोह,तीन तकनीकी सत्रों का संचालन होगा।रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ओडिशी नृत्य का आयोजन किया जाएगा।वहीं दूसरे दिन सुबह में गायन-वादन के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी,मुक्त सत्र में सम्मानोपाधियां अर्पित की जाएंगी और रात्रि में कवि सम्मेलन होगा।
इस अवसर पर पुस्तक,पत्र-पत्रिकाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।साथ ही जिज्ञासा संसार के विशेषांक का लोकार्पण भी किया जाएगा।