Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

नवागत डीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल

बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शुक्रवार को संघ पदाधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से भेंट किया। जिलाधिकारी ने शिक्षकोें का आवाहन किया कि वे छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में कार्य करें। परिषदीय शिक्षा की बेहतरी के लिये पदाधिकारियों से समय-समय पर संवाद और सहयोग लिया जायेगा। जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने डीएम को आश्वस्त किया कि बेहतर शिक्षा के लिये संघ जहां भी आवश्यकता होगी सदैव सहयोग को प्रस्तुत रहेगा।
डीएम से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से मंत्री राघवेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, बस्ती सदर अध्यक्ष शैल शुक्ल, साऊंघाट अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ल और महेश कुमार शामिल रहे।