Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

श्रमजीवी पत्रकारों ने प्रधानमंत्री को भेजा 9 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती । गुरूवार को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी.) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर यूनियन पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने, फ्रन्ट लाइन श्रमिक होने के कारण सभी लाभों का विस्तार करने, 50 लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान करने, पत्रकारों के परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, मृत परिवारों के परिजनों को 50 लाख का बीमा, अवैध रूप से छटनी रोकने, छोटे मध्यम समाचार पत्रों का विज्ञापन प्रतिशत बढाने, ग्रामीण पत्रकारोें को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने, पत्रकारों पर हमलों, झूठे मामलों को रोकने, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बिल लाये जाने, पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में तबरेज खान, मो. शंहशाह आलम, मनोज कुमार सिंह, अरशद महमूद, फहद खान, विपुल मिश्र, प्रमोद आर्य, वृजवासीलाल शुक्ल, वंदना शुक्ला, विजय प्रकाश मिश्र, मनोज जायसवाल आदि शामिल रहे।